Indore News: रणजीत हनुमान मंदिर में बनेगा भव्य शीश महल, रामनवमी पर होंगे स्वर्णिम दर्शन

इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में रामनवमी की भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार रामनवमी 6 अप्रैल रविवार के दिन आ रही है। इस दिनपर मंदिर को शीश महल के रूप में सजाया जाएगा, जिसमें भगवान श्रीराम अपने भक्तों को भव्य दर्शन देंगे। मंदिर में हर पर्व और आयोजन को विशेष श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है, और इस बार रामनवमी के साथ-साथ हनुमान जन्मोत्सव का पर्व भी पूरे भक्ति भाव और उत्सव के माहौल में मनाया जाएगा। मंदिर प्रबंधन द्वारा बताया गया कि इस बार की सजावट बेहद खास और दर्शनीय होगी। बंगाली कलाकार करेंगे शीश महल का निर्माण मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने जानकारी दी कि इस विशेष सजावट का कार्य मथुरा-वृंदावन से आने वाले बंगाली कलाकारों की टीम द्वारा किया जाएगा। भगवान श्रीराम के महल की कलाकृति को दर्शाने के लिए शीश के झरोखे, झूमर, पर्दे और डिजाइनर आर्टिकल्स का उपयोग किया जाएगा। इस शीश महल को बनाने के लिए लकड़ी की लगभग 7000 रनिंग फिट की मात्रा, 600 से 700 मीटर कपड़ा और विभिन्न प्रकार के कांच के कट पीस का प्रयोग किया जाएगा, जिससे मंदिर की सुंदरता को और अधिक निखारा जाएगा। बुधवार को पहुंचेगी मथुरा-वृंदावन की कलाकारों की टीम पंडित व्यास ने आगे बताया कि बुधवार को मथुरा-वृंदावन से 10 कलाकारों की टीम इंदौर पहुंचेगी, जो मंदिर को सजाने के इस कार्य में जुटेगी। ये सभी कलाकार मंदिर परिसर में ही रुकेंगे और वहीं पर लकड़ी से फ्रेम बनाने का काम करेंगे। फ्रेम तैयार हो जाने के बाद उसमें कपड़ा, शीशे और अन्य सजावटी वस्तुएं जोड़ी जाएंगी। यह पूरा कार्य अत्यंत कलात्मक ढंग से किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को एक दिव्य और भव्य अनुभव प्राप्त हो। भक्त मंडल को दी गई विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी रामनवमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए मंदिर में आते हैं, इसलिए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ बनाने हेतु बीते रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भक्त मंडल के सभी सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें मंदिर परिसर में दर्शन की लाइन की व्यवस्था, पानी, कूलर, शरबत जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए हर जिम्मेदारी पहले से तय कर दी गई है ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 07:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: रणजीत हनुमान मंदिर में बनेगा भव्य शीश महल, रामनवमी पर होंगे स्वर्णिम दर्शन #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar