UP: इंजेक्शन वाले चोर...मैनपुरी के एक किसान के घर जिस तरह हुई चोरी, जानकर रह जाएंगे हैरान
मैनपुरी के भोगांव में घर में घुसकर दो चोरों ने युवती को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद हजारों रुपयों के आभूषण चोरी कर ले गए। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने घटना के शीघ्र खुलासे की बात कही है। ग्राम जमैयतगंज के रहने वाले सुशील कुमार पुत्र कमलेश ने थाने में दी तहरीर में कहा गया है कि सोमवार की सुबह आठ बजे वह अपनी मां मीरा के साथ गांव के बाहर अपने खेत में चारा काटने के लिए गये थे। उनके घर में 25 वर्षीय बहन सुमन और वृद्ध बाबा रामचंद्र थे। उनके जाने के कुछ देर बाद ही दो चोर घर में घुस आए। बहन को जबरदस्ती इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद घर की अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर हजारों रुपयों के सोने चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए। जब वे चारा लेकर घर लौटे तो बहन सुमन ने चोरी की घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 15:08 IST
UP: इंजेक्शन वाले चोर...मैनपुरी के एक किसान के घर जिस तरह हुई चोरी, जानकर रह जाएंगे हैरान #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #Bhogaon #HomeBurglary #WomanInjectedAndUnconscious #GoldAndSilverJewelryStolen #PoliceInvestigation #FirRegistered #SubahSamachar