मासूम की मौत का मामला : पुलिस ने शुरू की जांच, परिजनों संग शिक्षिकाओं के दर्ज किए बयान

स्कूल में मासूम की मौत के मामले की जांच नैनी पुलिस ने शुरू कर दी है। शुक्रवार को नैनी पुलिस ने परिजनों के साथ ही स्कूल पहुंचकर दोनों आरोपी शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए। शिक्षिकाओं ने पिटाई के आरोप को गलत बताया तो परिजनों ने कहा कि उनका बड़ा बेटा घटना का चश्मदीद है। सूत्रों के मुताबिक, सुबह पहले नैनी थाने से एक दरोगा व एक सिपाही बच्चे के घर पर पहुंचे। यहां उसके माता-पिता से पूछताछ की। पिता ने बताया कि बच्चे की बीमारी की बात सुनकर स्कूल पहुंचे तो वह बेदम पड़ा था। इसके बाद वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बची। बताया कि इसी स्कूल में उनके दो और बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें एक बेटी व एक बेटा है। बेटा कक्षा दो में पढ़ता है और उसने बताया कि छोटे भाई को दो शिक्षिकाओं ने उसके सामने पीटा था। इसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी और सांसें बहुत तेज हो गईं। उधर, नैनी थाना प्रभारी बृज किशोर गौतम दोपहर में स्कूल पहुंचे। एक दिन पहले ही यहां अवकाश हो गया था, लेकिन पुलिस के कहने पर प्रबंधन ने शिक्षिकाओं को बुलवाया। इसके बाद पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए। शिक्षिकाओं ने पिटाई के आरोप को गलत बताया। उनका कहना था कि बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर तुरंत प्रबंधन और फिर परिजनों को सूचना दी गई। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस वापस चली आई। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। सभी बिंदुओं पर पड़ताल कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मासूम की मौत का मामला : पुलिस ने शुरू की जांच, परिजनों संग शिक्षिकाओं के दर्ज किए बयान #CityStates #Prayagraj #CrimeNews #NainiNews #PrayagrajPolice #SubahSamachar