OTT This Week: सितंबर के पहले सप्ताह एंटरटेनमेंट के शौकीनों की रहेगी मौज, OTT पर दस्तक देंगी ये फिल्मों-सीरीज
सिनेमाघरों में इन दिनों 'वॉर 2', 'कुली' और 'परम सुंदरी' सजी हुई हैं। मगर, ओटीटी का दर्शकों के बीच अलग क्रेज है। हर नए सप्ताह मनोरंजन के शौकीनों का सवाल होता है कि ओटीटी पर इस बार क्या खास आ रहा है इस बार काफी कुछ दिलचस्प है। पिछले दिनों थिएटर में दस्तक दे चुकीं कुछ फिल्में इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं, तो कुछ नई फिल्में भी दर्शकों के बीच पहुंच रही हैं। जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:45 IST
OTT This Week: सितंबर के पहले सप्ताह एंटरटेनमेंट के शौकीनों की रहेगी मौज, OTT पर दस्तक देंगी ये फिल्मों-सीरीज #Bollywood #National #OttThisWeek #OttReleaseThisWeek #SubahSamachar