सेना का अपमान देश का अपमान : बिट्टा
कांगड़ा। सेना का अपमान देश का अपमान है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वे देश के खिलाफ काम कर रहे हैं। यह बात ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (एआईएटीएफ) के चेयरमैन मनिंदर जीत सिंह बिट्टा ने कही। उन्होंने यह बात मंगलवार को कांगड़ा स्थित मां श्री बज्रेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत कही। ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (एआईएटीएफ) के चेयरमैन मनिंदर जीत सिंह बिट्टा मंगलवार को कांगड़ा स्थित मां श्री बज्रेश्वरी मंदिर पहुंचे और मां के चरणों में पूजा-अर्चना कर देश की सुरक्षा व सैनिकों की सलामती की प्रार्थना की। उनके साथ फ्रंट के जिला अध्यक्ष बलविंदर सिंह बबलू भी मौजूद रहे। इस मौके पर बिट्टा ने कहा कि उन्हें हिमाचल से बचपन से विशेष लगाव है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारत की ताकत का प्रतीक बताते हुए कहा कि इससे विरोधियों को भारतीय सेना की क्षमता और साहस का स्पष्ट संदेश मिल गया है। बिट्टा ने कहा कि कुछ जिम्मेदार लोग सेना का अपमान कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने दो टूक कहा कि जो लोग सेना का अपमान करते हैं, वे देश के खिलाफ काम कर रहे हैं और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बज्रेश्वरी मंदिर पहुंचने पर मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने मनिंदर जीत सिंह बिट्टा को माता की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 21:20 IST
सेना का अपमान देश का अपमान : बिट्टा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar