Almora News: हंगामे से विवादों में घिरी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा, धमकी देने का वीडियो हुआ वायरल
अल्मोड़ा जिले की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा और उनकी बहन सीवी बूरा का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उत्तराखंड के अल्मोड़ा का है। वीडियो में स्वीटी टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों से भिड़ते, उन्हें धकेलते और धमकी देते हुए दिखाई दे रही हैं। अल्मोड़ा में टैक्सी यूनियन के कर्मचारी हिमांशु पांडे ने बताया कि 26 जनवरी को हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार युवतियों ने शहर की एक मेन रोड पर गाड़ी का शीशा खोलकर कूड़ा सड़क पर फेंका। टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों ने इसे कूड़ेदान में डालने के लिए कहा, जिस पर दोनों युवतियां भड़क गईं। स्वीटी ने उनके साथ हाथापाई की और उनका फोन छीन लिया। वहीं, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विनोद सिंह बिष्ट ने बताया कि सड़क पर फेंके गए कूड़े में शराब की बोतलें और नमकीन के पैकेट थे। पहले 36 सेकेंड के वीडियो में स्वीटी बूरा और सीवी बूरा कर्मचारियों से बहस करती दिखाई देती हैं। इसमें स्वीटी एक व्यक्ति को पीछे धकेलती और चेतावनी देती हैं। दूसरा वीडियो एक युवक द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जिसमें स्वीटी मोबाइल छीनती दिखती हैं। तीसरे वीडियो में 2 मिनट 36 सेकेंड तक बहस जारी रहती है जिसमें स्वीटी युवकों के साथ बहस करती और स्वयं वीडियो बनाती हैं। इस घटना के संबंध में अभी तक किसी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। एक चैनल को दिए बयान में स्वीटी बूरा ने कहा कि वह नीब करौरी बाबा के दर्शन के लिए गई थी। उन्होंने संतरे के छिलके फेंके थे। हम में से किसी ने कोई नशा नहीं किया था। उन लोगों ने बदतमीजी की थी। जब हमने पुलिस से शिकायत की बात कही तो उन लोगों ने झूठे आरोप लगाकर कुछ वीडियो एडिट कर वायरल कर दिए। स्वीटी इससे पहले अपने पति दीपक हुड्डा से तलाक मामले को लेकर सुर्खियों में रही हैं। पुलिस को लिखित में किसी पक्ष ने भी तहरीर नहीं दी है। शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -गोपाल दत्त जोशी, सीओ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 09:54 IST
Almora News: हंगामे से विवादों में घिरी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा, धमकी देने का वीडियो हुआ वायरल #CityStates #Almora #UttarakhandNews #UkNews' #AlmoraNews #SweetieBoora #CvBoora #ViralVideo #TaxiUnion #PublicDispute #SocialMedia #SubahSamachar
