Prayagraj : 20 हिरनों व एक चिंकारे की मौत की जांच, यूनिवर्सल केबल के चार अधिकारियों ने भेजा जवाब

छतनाग गांव में बिरला आनंद कानन गेस्ट हाउस में 20 हिरनों और एक चिंकारे की मौत के मामले में यूनिवर्सल केबल के चेयरमैन एचएस लोढ़ा सहित संस्था के अधिकारी यशवंत सिंह लोढ़ा, एएस कोठारी व संतोष द्विवेदी ने वन विभाग के नोटिस पर जवाब भेजा है। छतनाग स्थित गेस्ट हाउस परिसर के भीतर हिरनों के एक कुनबे को बाड़ा बनाकर रखा गया था। जहां पर 27 दिसंबर की रात आवारा कुत्तों ने बाड़े में घुसकर 20 हिरन व एक चिंकारे पर हमला बोल दिया था। जिसमें सभी हिरनों व चिंकारे की मौत को गई थी। इस मामले में वन विभाग द्वारा सहायक वन संरक्षक कुंज मोहन वर्मा के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया था। इसके अलावा वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत बिरला हाउस प्रबंधन के चार कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। वहीं बीट प्रभारी और एक वन दरोगा को निलंबित कर दिया गया। जांच टीम ने इस मामले में यूनिर्वसल केबल संस्था के चेयरपर्सन सहित तीन शीर्ष अधिकारियों को नोटिस जारी किया। नोटिस में जांच टीम ने पूछा कि क्यों न इस मामले में आपको भी दोषी माना जाए। अधिकारियों ने अपने अधिवक्ता के द्वारा इसका जवाब भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : 20 हिरनों व एक चिंकारे की मौत की जांच, यूनिवर्सल केबल के चार अधिकारियों ने भेजा जवाब #CityStates #Prayagraj #Chinkara #Hiran #BirlaGuestHousePrayagraj #SubahSamachar