Bareilly News: शेर अली जाफरी से यारी पड़ेगी भारी, सीबीगंज थाने के पुलिसकर्मियों की जांच शुरू
बरेली में फर्जी डिग्री और धोखाधड़ी के आरोपों मेंखुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी हर बिंदु परतफ्तीश कर रही है। एसपी दक्षिणी मानुष पारीक के साथ एसआईटी ने शनिवार को कॉलेज का मौका मुआयना किया था। एसएसपी अनुराग आर्य को जानकारी मिली है कि तत्कालीन इंस्पेक्टर राजबली के अलावा भी सीबीगंज थाने में जाफरी के कई हमदर्दमौजूद हैं। जांच के दायरे में दरोगा रत्नेश कुमार व पूर्व थाना प्रभारी राधेश्याम भी आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक छात्र व उनके अभिभावक साल भर से मौखिक, लिखित व आईजीआरएस आदि के माध्यम से जाफरी व कॉलेजप्रबंधन की शिकायतें कर रहे थे। पुलिस जाफरी के खिलाफ आई शिकायतों को दबा देती थी। अब एसआईटी साल भर में जाफरी व कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध आई आईजीआरएस व अन्य शिकायतों की जांच कर रही है। इसमें अगरएक पक्षीय रिपोर्ट लगाई गई मिली तो संबंधित पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 08:18 IST
Bareilly News: शेर अली जाफरी से यारी पड़ेगी भारी, सीबीगंज थाने के पुलिसकर्मियों की जांच शुरू #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SherAliJafri #Police #CbGanjThana #SubahSamachar