जानना जरूरी: क्या अब पूरी तरह से खत्म हो गया है कोविड-19? आईसीएमआर की इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

साल 2019 के आखिरी के हफ्तों में चीन से कोरोनावायरस (सार्स-सीओवी-2) का संक्रमण शुरू हुआ था। देखते ही देखते ये पूरी दुनिया में फैल गया। साल2021 में कोरोना का सबसे खतरनाक वैरिएंट 'डेल्टा' सामने आया जिसने न सिर्फ खूब तबाही मचाई, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों कीमौत का भी कारण बना। इसके बाद कोरोना के कई नए वैरिएंट्स देखे गए और समय के साथ इसका संक्रमण दर कम होता चला गया। कोरोना के वैश्विक मामले अब काफी कम हो गए हैं, पिछले कुछ महीनों से इसकी ज्यादाचर्चा भी नहीं हो रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोरोना का खतरा अब पूरी तरह से खत्म हो गया है स्वास्थ्य विशेषज्ञ कई रिपोर्ट्स में लोगों को सावधान करते रहे हैं कि कोरोना जैसे आरएनए वायरस लगातार म्यूटेट होते रहते हैं जिससे एक नए वैरिएंट का खतरा बना रहता है, इसे ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को सावधानी बरतते रहना चाहिए। कोरोना को लेकर हाल ही में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और एम्स भोपाल ने अपनी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 12:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जानना जरूरी: क्या अब पूरी तरह से खत्म हो गया है कोविड-19? आईसीएमआर की इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा #HealthFitness #National #Covid19 #LatestCovidNews #CovidNews #IcmrLatestReportOnCovid-19 #कोविड19 #कोरोनाकासंक्रमण #SubahSamachar