Lucknow News: घर से निकलना तक दूभर...

लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार में लोधी चौराहे के पास हालात बुरे हैं। यहां जल निकासी की व्यवस्था न होने से घरों के सामने ही सीवर का पानी भरा रहता है। इस कारण यहां रहने वालों का गंदगी से जीन मुहाल है। बारिश के दिनों में हालात और बुरे हो गए हैं। ऐसे में संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा है। खास बात यह है कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार सो रहे हैं। जानकीपुरम विस्तार में लोधी चौराहे के पास सड़क पर जमा सीवर के पानी से लोगों का निकलना तक दूभर है जानकीपुरम विस्तार में लोधी चौराहे के पास सड़क पर जमा सीवर के पानी से लोगों का निकलना तक दूभर है जानकीपुरम विस्तार में लोधी चौराहे के पास सड़क पर जमा सीवर के पानी से लोगों का निकलना तक दूभर है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow News



Lucknow News: घर से निकलना तक दूभर... #LucknowNews #SubahSamachar