6 दिसंबर से जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 की होगी शुरुआत, जानें क्या-क्या होगा खास?
जयपुर के ऐतिहासिक जयगढ़ क़िले में 6 और 7 दिसंबर को जयगढ़ हेरिटेज फ़ेस्टिवल 2025 आयोजित होगा। टीमवर्क आर्ट्स द्वारा महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह के सहयोग और वेदांता की प्रस्तुति में होने वाला यह फ़ेस्टिवल राजस्थान की समृद्ध कला, संगीत, शिल्प, पाक-परंपरा और स्थापत्य विरासत को जीवंत अनुभवों के रूप में प्रस्तुत करेगा। पपॉन लाइव, कबीर कैफ़े, द मंगनियार सेडक्शन सहित कई प्रमुख प्रस्तुतियाँ होंगी। फ़ेस्टिवल में हेरिटेज वॉक, कार्यशालाएँ और इंटरैक्टिव संवाद भी शामिल होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 17:58 IST
6 दिसंबर से जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 की होगी शुरुआत, जानें क्या-क्या होगा खास? #IndiaNews #SubahSamachar
