Himachal: जयराम की अनुराग को नसीहत, बोले- अगर नेता बड़ा हो तो योगदान भी बड़ा होना चाहिए

हाल ही में मंडी जिले के दौरे पर आए हमीरपुर के सांसद एवं पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर के समर्थन में हुई नारेबाजी पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तंज कसा। जयराम ठाकुर ने सेरी मंच पर युवा मोर्चा के कार्यक्रम में बातों-बातों में अप्रत्यक्ष रूप से अनुराग ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि अगर नेता बड़ा हो तो योगदान भी बड़ा होना चाहिए। अपनी जीत के लिए नहीं, पार्टी के हित के लिए काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब 2022 में भाजपा को सरकार बनाने के लिए सीटों की जरूरत थी तो ये बड़े नेता कोई योगदान नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि अकेले मंडी जिले ने 9 सीटों का योगदान विस चुनावों में दिया था। जयराम ठाकुर मंडी में मंगलवार को खासे उग्र दिखे। पिछले दिनो पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंडी दौरे पर आए थे। इस दौरान कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिमाचल का सीएम कैसा हो, अनुराग ठाकुर जैसा हो के नारे लगाकर सियासी पारा चढ़ा दिया था। लेकिन मीडिया के सवालों के जवाब में अनुराग ठाकुर ने इस नारेबाजी पर पर्दा डाल दिया था और कहा था कि वे एक कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं। उधर, मंगलवार को मंडी पहुंचे जयराम ने इस पर जवाब दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: जयराम की अनुराग को नसीहत, बोले- अगर नेता बड़ा हो तो योगदान भी बड़ा होना चाहिए #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #JairamThakurStatement #SubahSamachar