Grenade attack: जालंधर में तीन दिन रुका हमलावर... इंटेलिजेंस को भनक तक न लगी; ग्रेनेड अटैक केस में नया खुलासा
पंजाब में लगातार ग्रेनेड हमले हो रहे हैं। पहले पुलिस थाने और चौकियां टारगेट की जा रही थी, लेकिन अब नेताओं को निशाना बनाया जाने लगा है।पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की कोठी पर ग्रेनेड हमले का मुख्यारोपी तीन दिन जालंधर में रहा। इस दौरान वह रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक गया। तीन दिन तक मनोरंजन कालिया के घर आने-जाने वाले रास्ते का रूट भी तैयार किया, लेकिन स्थानीय पुलिस व खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब पुलिस व खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर होमवर्क शुरू किया है कि मुख्यारोपी कहां रुका था व किनसे मिला था। चिंताजनक है कि पंजाब में ग्रेनेड पाकिस्तान से आ रहे हैं और युवाओं को पैसे का लालच देकर उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में मजीठिया ने घेरी आप सरकार भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले पर विपक्षी नेता आप सरकार पर हमलावर हो गए हैं। कालिया के घर उनका ढांढस बंधवाने वाले विपक्षी नेताओं का भी तांता लग गया है, जिसके तहत यह नेता आप सरकार को इस हमले का दोषी मान इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 08:16 IST
Grenade attack: जालंधर में तीन दिन रुका हमलावर... इंटेलिजेंस को भनक तक न लगी; ग्रेनेड अटैक केस में नया खुलासा #CityStates #Jalandhar #Chandigarh-punjab #JalandharPolice #PunjabBlast #GrenadeAttack #SubahSamachar