जालंधर में ज्वेलर लूट कांड: तीनों आरोपियों से लूटा हुआ सोना बरामद; पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में पैर टूटा

पंजाब के जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस के लिए नाक का सवाल बन चुके के भार्गव कैंप के विजय ज्वेलर लूट कांड को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। इस लूट कांड के बाद से ही जालंधर की पुलिस व पंजाब सरकार पर काफी उंगलिया उठ रही थी। इसके बाद से ही पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुट गई थी। एक दिन पहले पुलिस ने इस लूटकांड के तीनों आरोपियों सहित इन्हे पनाह देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच के आधार पर पुलिस ने अब आरोपियों की तरफ से लूटी गई ज्वेलरी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए डिमांड पर लेकर लूटे हुए सोने के गहने व वारदात के समय पहने हुए कपड़ों के बारे में जानकारी हासिल कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ने सभी गहने बरामद कर लिए हैं। बरामदगी की पुष्टि करने के लिए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता दौरान डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से 8 सोने के लेडीज सैट बरामद किए हैं। आरोपी कुशल से 40 सोने के लेडीज टॉप्स, आरोपी गगन से 12 सोने की चैन, 7 सोने की लेडीज अंगूठियां, मोटरसाइकिल व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि वारदात में प्रयुक्त पिस्टल आरोपियों ने घटना के बाद अपने एक सहयोगी को सौंप दी थी। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी व हथियार की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है। डीसीपी ने कहा कि आरोपी कुशल ने बरामदगी के दौरान पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया। इस दौरान दीवार फांदने के चक्कर में उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ इस मामले में 30 अक्तूबर को थाना भार्गव कैंप में केस दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ यह मामला विजय कुमार ने दर्ज करवाया था। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों से लूटा हुआ सारा ज्वेलरी का सामान बरामद कर लिया है। उधर लूट का शिकार हुए ज्वेलर विजय कुमार का कहना है कि उनका पूरा सोना बरामद हो गया है, जिसके लिए वह पुलिस, ज्वेलर एसोसिऐशन व लोगों के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी के सहयोग के बिना उनका सोना बरामद होना मुश्किल था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जालंधर में ज्वेलर लूट कांड: तीनों आरोपियों से लूटा हुआ सोना बरामद; पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में पैर टूटा #Crime #Jalandhar #Chandigarh-punjab #JewelerRobbery #SubahSamachar