Jalandhar: क्यूरो मॉल के सामने बनी हवेली की बिल्डिंग निगम ने गिराई, वर्करों ने एटीपी की गाड़ी को घेरा
जालंधर के क्यूरो मॉल के सामने बनी हवेली की बिल्डिंग को सोमवार दोपहर करीब एक बजे नगर निगम ने गिरा दिया। निगम की इस कार्रवाई के बाद हंगामा हो गया। हवेली के कर्मियों और काम कर रहे मजदूरों ने निगम की एटीपी पूजा की गाड़ी घेर ली। गुस्साई भीड़ ने पहले गाड़ी की बोनट पर मुक्के मारे, टायरों की हवा निकाल दी और गाड़ी पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी सिर्फ वीडियो बनाते दिखे। एटीपी की गाड़ी को भीड़ ने एक घंटे तक घेरे रखा। एटीपी पूजा ने कहा कि कमिश्नर के आदेशों पर कार्रवाई की गई है, लोग बेवजह ही गुस्साए हुए हैं। हम अपना काम कर रहे थे। मजदूरों और हवेली के कर्मियों ने सरकारी काम में बाधा डालकर और अधिकारियों से जो दुर्व्यवहार किया है, उसके लिए उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में हवेली के मैनेजर उमेश ने कहा कि पूरे 66 फुट रोड पर अवैध निर्माण हैं तो उन पर भी कार्रवाई करनी चाहिए थी। हमें निगम ने बिना नोटिस दिए कार्रवाई की, करीब 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और सामान पूरी तरह से मलबे में दब गया है। वहीं इस पूरी कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारियों की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं थे। सूचना के बाद भी थाना सात की पुलिस बहुत देर से पहुंची। चार-पांच पुलिसकर्मी भीड़ को संभाल नहीं सके। निगम कमिश्नर अभिजीत कपलीश ने कहा कि कार्रवाई करने गए अधिकारियों पर हुए हमले की जांच करवाई जाएगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी। कार्रवाई के दौरान पुलिस कर्मियों का सिर्फ वीडियो बनाकर देखते रहना और कम पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजने के सवाल पर डीसीपी सिटी जगमोहन सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहले इस तरह की कार्रवाई नहीं हुई है लेकिन लोग एकदम से उग्र हो गए थे। पुलिस लोगों को गाड़ी के समीप आने से रोक रही थी लेकिन भीड़ ज्यादा होने से पुलिसकर्मी स्थिति को संभाल नहीं सके। जिन लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की है उनकी वीडियो फुटेज हमारे पास है जिनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 15:20 IST
Jalandhar: क्यूरो मॉल के सामने बनी हवेली की बिल्डिंग निगम ने गिराई, वर्करों ने एटीपी की गाड़ी को घेरा #CityStates #Jalandhar #JalandharMunicipalCorporation #Haveli #CuroMall #SubahSamachar