Janhvi Kapoor: जूनियर NTR के साथ फिल्म के लिए जान्हवी ने बढ़ाई फीस, रश्मिका मंदाना से ज्यादा की डिमांड
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवीकपूर इन दिनों फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद है। वहीं, अभिनेत्री साउथ इंडस्ट्री में भी लोगों को खासी पसंद आ रही हैं। क्योंकि हाल ही में अभिनेत्री को दो फिल्मों के लिए ऑफर किया गया है। जिसमें से एक आरआरआर के सुपरस्टार अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ है। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री जान्हवीकपूर फिल्म के लिए एक बड़ी फीस की मांग कर रही है। जो कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर के द्वारा मांगी गई फीस को भी पार कर रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 14:47 IST
Janhvi Kapoor: जूनियर NTR के साथ फिल्म के लिए जान्हवी ने बढ़ाई फीस, रश्मिका मंदाना से ज्यादा की डिमांड #Bollywood #SouthCinema #National #JanhviKapoor #JanhviKapoorDemandHigherFees #JuniorNtr #RashmikaMandanna #MrunalThakur #SouthFilm #SubahSamachar