Republic Day 2026: जांजगीर-चांपा में ओ.पी चौधरी ने फहराया तिरंगा, ध्वजारोहण कर किया परेड निरीक्षण, ली सलामी

जिले में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शासकीय हाई स्कूल मैदान, जांजगीर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। समारोह के दौरान हर्ष फायर किया गया और शांति व उत्साह के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। सम्मानित किए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्कृष्ट कर्मचारी मुख्य अतिथि ओ.पी. चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेशवासियों के नाम प्रेषित संदेश का वाचन भी किया। इस गरिमामय अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। परेड, झांकी एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ओ.पी. चौधरी ने कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और नमन किया। परेड, सांस्कृतिक और झांकी प्रतियोगिताओं के परिणाम परेड (सीनियर वर्ग) में जिला पुलिस बल प्रथम, जिला महिला पुलिस बल द्वितीय और सीएएफ 11वीं बटालियन तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में एनसीसी ट्रूप 325 बालक (शा.उ.मा.वि. क्रमांक-1) प्रथम, एनसीसी ट्रूप 325 बालिका द्वितीय और एनसीसी ज्ञानदीप उ.मा.वि. तृतीय स्थान पर रहा। महाविद्यालय परेड में एनसीसी बालक टीसीएल महाविद्यालय प्रथम और एनसीसी बालिका टीसीएल महाविद्यालय द्वितीय रहा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में मनका पब्लिक स्कूल, चांपा ने प्रथम, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी ने द्वितीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, ससहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। विभागीय झांकियों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्रथम, पुलिस विभाग को द्वितीय तथा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 14:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Republic Day 2026: जांजगीर-चांपा में ओ.पी चौधरी ने फहराया तिरंगा, ध्वजारोहण कर किया परेड निरीक्षण, ली सलामी #CityStates #Janjgir-champa #JanjgirChampa #RepublicDay2026 #JanjgirChampaNews #Chhattisgarh #CgNewsHindi #SubahSamachar