Japan: जापान में फैली बीमारी के कारण 4000 से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती, सरकार ने घोषित की 'महामारी'

जापान इन दिनों तेजी से बढ़ रहे फ्लू संक्रमण की चपेट में है, देखते ही देखते यहां 4000 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराने की नौबत आ गई है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर देशव्यापी फ्लू महामारी घोषित कर दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर के लगभग 3,000 अस्पतालों में कुल मिलाकर 4030 फ्लू मरीजों के भर्ती होने की सूचना मिली है। ओकिनावा, टोक्यो और कागोशिमा शहर सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं। यहां तेजी से बिगड़ते हालात के बीच संक्रमण की चेन को तोड़ने और के लिए 130 से ज्यादा स्कूल, किंडरगार्टन और चाइल्डकैअर सेंटर बंद कर दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो साफ होता है कि जापान में इन दिनों हालात कमोबेश कुछ वैसे ही हैं जैसे कि कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में देखे जा रहे थे। जापान में फैल रही ये बीमारी कोई नई नहीं है, फ्लू हर साल फैलता रहता है हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल इसके मामले मौसम की अपेक्षा से पांच सप्ताह पहले ही देखे जाने लगे हैं, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं पर न सिर्फ अतिरिक्त दवाब बढ़ा दिया है साथ ही सेहत को लेकर कई चुनौतियां भी देखी जा रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 14:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Japan: जापान में फैली बीमारी के कारण 4000 से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती, सरकार ने घोषित की 'महामारी' #HealthFitness #National #JapanFluOutbreak #JapanFluNews #JapanHealthcareEmergency #जापानमेंनईमहामारी #जापानमेंफ्लूकाप्रकोप #फ्लू #SubahSamachar