Jaunpur News: कानपुर को हराकर जेसीएफ जौनपुर सेमीफाइनल में

बक्शा। श्री यादवेश इंटर कॉलेज नौपेड़वा में खेली जा रही राज्य स्तरीय किक्रेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मैच में जेसीएफ जौनपुर की टीम ने कानपुर को 80 रन से पराजित कर दिया। इस मैच के जीतने के साथ ही जेसीएफ जौनपुर सेमीफाइनल में पहुंच गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीएफ जौनपुर की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाई। टीम की तरफ से संदीप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम 99 रनों पर सिमट गई। अनुज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिए। मैच के मैन ऑफ द मैच संदीप रहे। मैच के अंपायर मोहम्मद अनीस और संदीप सिंह रहे। कमेंट्री मंगल यादव और दीपक यादव ने किया। स्कोरर की भूमिका हरिओम निगम ने निभाई। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमरीश उपाध्याय के द्वारा दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cricket



Jaunpur News: कानपुर को हराकर जेसीएफ जौनपुर सेमीफाइनल में #Cricket #SubahSamachar