Jeetendra Birthday: रीमेक फिल्मों से बॉलीवुड में छाए जितेंद्र, जिंदगी से जुड़े ये किस्से हैं बेहद दिलचस्प
हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेताओं में जितेंद्र का नाम भी जरूर शामिल किया जाता है। 7 अप्रैल, 1942 को अमृतसर, पंजाब में जन्म लेने वाले इस अभिनेता का असली नाम रवि कपूर है। उन्हें अपने उर्जावान डांस बॉलीवुड में 'जंपिंग जैक' नाम से जाना गया। जितेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1964 में आई फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से की थी। उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें औऱ किस्से Manoj Kumar:मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में भावुक दिखा परिवार, आमिर खान-जया बच्चन समेत पहुंचे ये सितारे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 19:16 IST
Jeetendra Birthday: रीमेक फिल्मों से बॉलीवुड में छाए जितेंद्र, जिंदगी से जुड़े ये किस्से हैं बेहद दिलचस्प #Bollywood #National #Jeetendra #JeetendraBirthday #SubahSamachar