झांसी: भूमि विवाद में सपा नेता पर मुकदमा, पीड़ित ने कहा- मारपीट कर कार में डाला, विनती करने पर धमकी देकर छोड़ा

मुस्तरा में निर्माण कार्य को लेकर बृहस्पतिवार को विवाद हो गया। राहुल चतुर्वेदी का आरोप है कि सपा नेता वीरेंद्र यादव तीन साथियों के साथ आए और लाठी-डंडों से हमला कर उसकी पिटाई कर दी। कार में डालकर कहीं ले गए। बाद में उसने विनती की तो उसे धमकी देकर छोड़ दिया। पुलिस ने राहुल की तहरीर पर सपा नेता सहित अज्ञात साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। रक्सा थाना क्षेत्र के गांव ढिकोली निवासी राहुल चतुर्वेदी ने पुलिस से शिकायत की कि मुस्तरा में ओम छाबड़ा निवासी सिविल लाइन की भूमि है। ओम छाबड़ा के कहने पर वह भूमि पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण करा रहा था। इसी दौरान कार से सपा नेता वीरेंद्र सिंह यादव अपने तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और मजदूरों को भगा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 05:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: भूमि विवाद में सपा नेता पर मुकदमा, पीड़ित ने कहा- मारपीट कर कार में डाला, विनती करने पर धमकी देकर छोड़ा #CityStates #Jhansi #LandDispute #Crime #SpLeader #Assault #Case #SubahSamachar