Jhansi: शराब के नशे में महिलाओं को कर रहे थे परेशान, एंटी रोमियो टीम ने दो पर कार्रवाई
एंटी रोमियो टीम ने डेली गांव में महिलाओं को परेशान कर रहे मध्य प्रदेश के दतिया निवासी दो युवकों को पकड़कर उनके खिलाफ रक्सा थाने में मामला दर्ज कराया है। एंटी रोमियो टीम के एसआई उमाशंकर मिश्रा मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। रक्सा थाना क्षेत्र के गांव डेली पुल के पास स्कूल जाने वाली गली में दो युवक शराब के नशे में महिलाओं को देखकर अश्लील गाने गाकर परेशान कर रहे थे। महिलाओं ने इसकी शिकायत की तो पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को रक्सा थाने लाया गया। दोनों ने अपने नाम मुकेश परिहार निवासी गोविंदगढ़ थाना उन्नाव बालाजी जिला दतिया व धर्मेंद्र परिहार निवासी चिरुला जिला दतिया बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 09:55 IST
Jhansi: शराब के नशे में महिलाओं को कर रहे थे परेशान, एंटी रोमियो टीम ने दो पर कार्रवाई #CityStates #Jhansi #Drunkard #Action #HarassingWomen #Molestation #Anti-romeoTeam #SubahSamachar
