Jhansi: ट्रैक्टर पलटने से चपेट में आए किसान की मौके पर ही मौत, घर जाते समय हुआ हादसा
मोंठ क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। किसान ट्रैक्टर लेकर जा रहा था रास्ते में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया और किसान उसकी चपेट आकर बुरी तरह दब गया। ग्रामीणों के मुताबिक 24 वर्षीय किसान दिनेश कुमार ट्रैक्टर लेकर मोंठ से गांव जा रहा था। आमखेरा रोड पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना तत्काल एंबुलेंस को दी। आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे किसान को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद किसान के परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल राजेश पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी। शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 09:29 IST
Jhansi: ट्रैक्टर पलटने से चपेट में आए किसान की मौके पर ही मौत, घर जाते समय हुआ हादसा #CityStates #Jhansi #FarmerDiesInRoadAccident #JhansiRoadAccident #SubahSamachar
