झांसी: पंप कर्मियों ने युवती पर कुत्ते से करवाया हमला...जख्मी, पीड़िता बोली- पेट्रोल कम देने का किया था विरोध

एवट मार्केट के पास स्थित पेट्रोल पंप पर विवाद होने पर शनिवार सुबह पंप कर्मियों ने पेट्रोल भराने आई युवती पर कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते के हमले से युवती जख्मी हो गई। पीड़ित युवती ने पंप कर्मियों के खिलाफ नवाबाद थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पेट्रोल कम देने पर जताया था एतराज एवट मार्केट निवासी गजाला ने पुलिस को बताया कि भांडेर में उसके परिवार में गमी हो गई थी। शनिवार सुबह वह अपने परिजनों के साथ भांडेर जाने के लिए निकली थी। अपने भाई के साथ वह एवट मार्केट के पास स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप में पेट्रोल भरवाने पहुंची। पेट्रोल दे रहे पंपकर्मी ने कम पेट्रोल दिया। इस पर उसके भाई ने एतराज जताया। विवाद होता देख अन्य पंपकर्मी भी आ गए। विरोध पर पालतू कुत्ते को छोड़ा गजाला का आरोप है कि सभी पंपकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। उनके साथ अभद्रता करने लगे। उन लोगों ने पंप हाउस में पालतू कुत्ते को भी उन पर छोड़ दिया। पुलिस जांच करने पंप हाउस पहुंची। नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल का कहना है कि युवती की ओर से तहरीर दी गई है। मामले की जांच के लिए पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 08:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झांसी: पंप कर्मियों ने युवती पर कुत्ते से करवाया हमला...जख्मी, पीड़िता बोली- पेट्रोल कम देने का किया था विरोध #CityStates #Jhansi #Dog #Attack #Petrol #Girl #PumpWorker #Dispute #SubahSamachar