Jhansi: सम्पूर्ण समाधान दिवस सभी तहसीलों में 8 को होगा आयोजित, पीईटी को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला
जनपद में 6 सितंबर को होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस अब सभी तहसीलों में 8 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। डीएम मृदुल चौधरी ने बताया कि 6 एवं 7 सितंबर को जिले में पीईटी के कारण गरौठा में 6 सितंबर को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस अब 8 सितंबर को आयोजित होगा। साथ ही जनपद की अन्य तहसीलों में सीडीओ, एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम नमामि गंगे एवं एडीएम न्याय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किए जाएंगे। पीईटी के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, बुंदेलखंड महाविद्यालय, बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज रक्सा, लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज, सूरज प्रसाद राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, महिला पॉलिटेक्निक समेत कई निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहली पाली की लिखित परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली की दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक चलेगी। हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि प्रत्येक पाली में 17904 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। झांसी में प्रयागराज, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, ललितपुर के अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। इसके अलावा, झांसी निवासी महिलाओं और दिव्यांगों का भी जिले में ही केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के मद्देनजर धारा 163 लागू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 09:55 IST
Jhansi: सम्पूर्ण समाधान दिवस सभी तहसीलों में 8 को होगा आयोजित, पीईटी को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला #CityStates #Jhansi #CompleteSolutionDayJhansi #JhansiPetExam #JhansiAdministration #SubahSamachar