Riya Kumari: हावड़ा में इस अभिनेत्री की सरेआम हत्या, लूटपाट में असफल होने पर बदमाशों ने मारी गोली
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बुधवार (28 दिसंबर) को झारखंड की एक अभिनेत्री के साथ लूटपाट का प्रयास किया गया। असफल होने पर बदमाशों ने गोली मारकर अभिनेत्री की हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, बदमाशों की तलाश की जा रही है। यह है पूरा मामला बताया जा रहा है कि अभिनेत्री रिया कुमारी अपने फिल्म निर्माता पति प्रकाश कुमार और दो साल की बेटी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 16 से कोलकाता की ओर जा रही थी। उसी दौरान यह घटना हुई, जहां बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने चलाई गोली पुलिस ने बताया कि करीब सुबह छह बजे रिया कुमारी अपने परिवार के साथबागनान थाना क्षेत्र में महिष रेखा के पास रुकी थीं।उसी दौरान तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया और सामान लूटने की कोशिश की। अभिनेत्री के पति ने बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने रिया कुमारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। डॉक्टरों ने मृत घोषित किया जानकारी के मुताबिक, पति प्रकाश कुमार अभिनेत्री कोकार के पास ले गए और मदद की तलाश में लगभग तीन किलोमीटर तक भटकते रहे।उन्होंने कुलगछिया पिरताला में हाईवे के किनारे कुछ लोगों को देखा और उन्हें घटना के बारे में बताया। स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की और अभिनेत्री कोउलुबेरिया के एससीसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रिया कुमारी को मृत घोषित कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 14:22 IST
Riya Kumari: हावड़ा में इस अभिनेत्री की सरेआम हत्या, लूटपाट में असफल होने पर बदमाशों ने मारी गोली #Bollywood #National #RiyaKumari #RiyaKumariJharkhandActressShotDead #RiyaKumariMurdered #RiyaKumariShotDeadInWestBengalHowrah #RobberyWithJharkhandActressRiyaKumari #SubahSamachar