Jolly LLB 3: वीकएंड का फायदा नहीं उठा सकी जॉली एलएलबी 3 , जानिए क्या रहा अक्षय-अरशद की फिल्म का कलेक्शन
जाॅली एलएलबी फ्रेंचाइज की तीसरी कड़ी जॉली एलएलबी 3 भी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में वकील के तौर पर दो-दो जॉली देखने को मिले। फिल्म में जॉली के किरदार में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दिखाई दिए। जानिए, शनिवार को इन दोनों कलाकारों के अभिनय का जादू क्या दर्शकों पर चल पाया दूसरे दिन फिल्म जॉली एलएलबी 3 ने कितना कलेक्शन कर लिया है जानिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:14 IST
Jolly LLB 3: वीकएंड का फायदा नहीं उठा सकी जॉली एलएलबी 3 , जानिए क्या रहा अक्षय-अरशद की फिल्म का कलेक्शन #Bollywood #Entertainment #National #JollyLlb3 #AkshayKumar #ArshadWarsi #JollyLlb3Day2BoxOfficeCollection #SubahSamachar