Jharkhand: जेएसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 का रिजल्ट किया जारी, 1,932 अभ्यर्थी सफल
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया है। यह परिणाम झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया। परीक्षा में कुल 1,932 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जिनके रोल नंबर और संबंधित विभागों में नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजी जा रही है। परिणाम में विभिन्न वर्गों के सफल अभ्यर्थियों की पूरी सूची प्रकाशित की गई है। वहीं, हाईकोर्ट के आदेश की कंडिका 153 (4) के आलोक में 10 अभ्यर्थियों का परिणाम फिलहाल लंबित रखा गया है। इन अभ्यर्थियों के परिणाम का निर्णय SIT की अंतिम जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। जांच में यदि कोई अभ्यर्थी अनुचित गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, अनिवार्य प्रमाण पत्रों की अनुपलब्धता या अस्पष्टता के कारण कुछ अभ्यर्थियों का रिजल्ट भी पेंडिंग रखा गया है। संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के बाद आयोग परिणाम में संशोधन कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल देखा गया और वे अपने भविष्य की तैयारी में जुट गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:58 IST
Jharkhand: जेएसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 का रिजल्ट किया जारी, 1,932 अभ्यर्थी सफल #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #SubahSamachar
