Mandla News: कान्हा के 'जूनियर बजरंग' की घात, चीतल की बिजली सी फुर्ती, सोशल मीडिया पर छाई 'मौत की लुका-छिपी'
मध्य प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व में शिकारी और शिकार के बीच चली 'लुका-छिपी' का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में कान्हा का ताकतवर बाघ T-118 (जूनियर बजरंग) पीली घास के बीच खुद को छिपाकर घात लगाए बैठा है। वहीं, एक चीतल घास चरते हुए अनजाने में बाघ के इतने करीब पहुंच जाता है कि दोनों के बीच महज कुछ ही फीट की दूरी रह जाती है। जैसे ही बाघ ने हरकत की, चीतल बिजली की फुर्ती से हवा में छलांग लगाकर भाग निकला। शिकारी देखता रह गया और शिकार सुरक्षित निकल गया। ये भी पढ़ें-पेंच टाइगर रिजर्व में मादा बाघ शावक की मौत, बीमारी और पुरानी चोट बनी वजह मिलिए 'जूनियर बजरंग' से,विरासत में मिली है ताकत यह बाघ कोई साधारण शिकारी नहीं है, बल्कि कान्हा के शाही खानदान से ताल्लुक रखता है। यह प्रसिद्ध बाघिन नीलम और खूंखार बाघ बजरंग की संतान है। लगभग 8 साल का यह बाघ (T-118) अपने पिता की तरह ही विशाल और आक्रामक शिकारी माना जाता है। क्यों खास है यह वीडियो यह वीडियो डार्विन के सिद्धांत का लाइव उदाहरण है। यह दिखाता है कि जंगल में शिकार को बचने के लिए और शिकारी को पेट भरने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। कान्हा में सफारी कर रहे पर्यटकों के लिए यह किसी लाइफटाइम एक्सपीरियंस से कम नहीं था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 08:27 IST
Mandla News: कान्हा के 'जूनियर बजरंग' की घात, चीतल की बिजली सी फुर्ती, सोशल मीडिया पर छाई 'मौत की लुका-छिपी' #CityStates #Mandla #MadhyaPradesh #SubahSamachar
