Kanpur: सीएम के प्रमुख सलाहकार का कंपोजिट स्कूलों में निरीक्षण, आईडीबीआई बैंक देगा कंप्यूटर समेत अन्य सुविधाएं
कानपुर में आईडीबीआई बैंक के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी और बीएसए कानपुर के साथ मिलकर पनकी कटरा के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान आईडीबीआई बैंक के अधिकारी प्रवीण चौबे, अभिषेक शुक्ला और सौरभ कनोडिया मौजूद रहे। बैंक के प्रबंधक प्रवीण चौबे ने बताया कि बैंक द्वारा पनकी वार्ड-53 के अंतर्गत आने वाले जमुई गांव, पनकी पड़ाव, पनकी भऊ सिंह और बरगदिया पूरवा के सभी विद्यालयों को सुविधाएं दी जाएंगी। इन सुविधाओं में प्रत्येक विद्यालय के लिए चार कंप्यूटर, एक डिजिटल क्लास, ठंडे पानी के लिए एक वाटर कूलर, सोलर लाइट, और प्रत्येक बच्चे के लिए स्पोर्ट्स शूज़ व कॉपियां शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 11:44 IST
Kanpur: सीएम के प्रमुख सलाहकार का कंपोजिट स्कूलों में निरीक्षण, आईडीबीआई बैंक देगा कंप्यूटर समेत अन्य सुविधाएं #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #AvnishAwasthi #CmChiefAdvisor #IdbiBankNews #SubahSamachar