Kanpur: रंगदारी मांगने पर डीटू गैंग का शूटर व हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू गिरफ्तार

चमनगंज पुलिस ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में डीटू गैंग के शूटर व हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को गिरफ्तार किया है। चमनगंज पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। चमनगंज निवासी जैद बारी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 14 अगस्त की रात 11:30 से 12 बजे के बीच वह अपने घर के नीचे थे, तभी हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू आया और कहने लगा कि तुम्हारा काम बहुत अच्छा चल रहा है उसकी रंगदारी अभी तक मेरे पास नहीं आई है। 1,00,000 रुपये छोटे भाई गुड्डू उर्फ मुड्डी को दे देना वरना इलाके में काम करना भूल जाओ। रुपये नहीं दिए तो जान से हाथ धो बैठोगे। उसके अनुसार 19 अगस्त को रात 10:30 बजे अपने फ्लैट से पुश्तैनी मकान जा रहा था तभी रास्ते में एजाजुद्दीन व उसका भाई गुड्डू उर्फ मुड्डी ने रोका और गिरेबान पकड़ लिया। कमर से असलहे निकालकर जान से मारने की धमकी दी। दहशत के कारण उन्होंने 10,000 रूपये रंगदारी टैक्स के रूप में तत्काल एजाजुद्दीन व उसके भाई गुड्डू उर्फ मुड्डी को दे दिया। चमनगंज इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: रंगदारी मांगने पर डीटू गैंग का शूटर व हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू गिरफ्तार #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar