Kanpur Ganga Mela: ध्वजारोहण के साथ हटिया से शुरू हुआ गंगा मेला, निकला रंग ठेला…नाचते-गाते निकले होरियारे

कानपुरशहर का ऐतिहासिक गंगा मेला गुरुवार को ध्वजारोहण के साथ हटिया से शुरू हुआ। हर तरफ पिचकारी से रंग बरस रहा है और सड़कों पर होरियारे जश्न मना रहे हैं। शाम को सरसैया घाट पर मेला लगेगा। इसमें शामिल शहरवासी एक-दूसरे से गले मिलकर भाईचारे व आपसी सौहार्द्ध का परिचय देंगे। बता दें कि शहर में होली का त्योहार आठ दिन तक मनाया जाता है। अनुराधा नक्षत्र में गंगा मेला के दिन इसका समापन होता है। गंगा मेला को लेकर शहरवासियों में उल्लास हैं। मुख्य आयोजन हटिया के रज्जन बाबू पार्क में हुआ। यहां पर छह घंटे तक जमकर रंग बरसेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 10:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Ganga Mela: ध्वजारोहण के साथ हटिया से शुरू हुआ गंगा मेला, निकला रंग ठेला…नाचते-गाते निकले होरियारे #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurPolice #GangaMelaKanpur #RangPanchami2025 #KanpurGangaMela2025 #SubahSamachar