Health Tips: भीषण ठंड में बढ़े हार्ट अटैक-ब्रेन स्ट्रोक के मामले, ये चार लापरवाहियां पहुंचा सकती हैं अस्पताल
Ways To Avoid Heart Attack In Cold Weather:उत्तर प्रदेश के कानपुर में कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। स्थानीय अस्पतालों विशेष रूप से हृदय संस्थान की ओपीडी में मरीजों की संख्या में अचानक भारी उछाल आया है। आंकड़ों के अनुसार बीते सोमवार को ओपीडी में 1123 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से हार्ट अटैक के लक्षण वाले 82 गंभीर मरीजों को तुरंत भर्ती करना पड़ा। विडंबना यह रही कि सात रोगी 'ब्रॉट डेड' रहे, यानी अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मंगलवार को भी स्थिति भयावह बनी रही, जहां 869 मरीजों का परीक्षण हुआ और 45 को भर्ती किया गया, जिनमें 13 मरीज ब्रेन स्ट्रोक के शिकार थे। मंगलवार को भी छह मरीजों की अस्पताल पहुंचने से पहले मृत्यु हो गई। यह स्थिति स्पष्ट करती है कि भीषण ठंड में रक्त वाहिकाओं के सिकुड़ने और ब्लड प्रेशर बढ़ने से हृदय और मस्तिष्क पर खतरा काफी बढ़ गया है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसी स्थिति आने का मूल कारण ठंड के दिनों की कुछ लापरवाहियां हैं, जिसके बारे में सभी लोगों को जानना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:44 IST
Health Tips: भीषण ठंड में बढ़े हार्ट अटैक-ब्रेन स्ट्रोक के मामले, ये चार लापरवाहियां पहुंचा सकती हैं अस्पताल #HealthFitness #National #कानपुरहार्टअटैककेमामले2025 #KanpurHeartAttackCases2025 #सर्दियोंमेंब्रेनस्ट्रोककेलक्षणऔरबचाव #SymptomsAndPreventionOfBrainStrokeInWinter #ठंडमेंहार्टअटैकसेबचनेकेउपाय #WaysToAvoidHeartAttackInColdWeather #ब्रॉटडेडमरीजोंकाआंकड़ाकानपुर #BroughtDeadPatientsDataKanpur #SubahSamachar
