Kanpur:150 बैंक खाते खुलवाकर करोड़ों का किया हेरफेर, संदिग्ध लेनदेन पर खुला खेल, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच

कानपुर में शास्त्रीनगर निवासी एक शख्स ने अपने परिचितों के करीब डेढ़ सौ बैंक खाते खुलवाए। उनमें करोड़ों रुपये का संदिग्ध लेनदेन किया। जब बैंक ने खाताधारकों से संपर्क कर तहकीकात की तब इसका खुलासा हुआ। खाताधारकों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की है। बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने स्तर से तफ्तीश शुरू कर खातों का ब्योरा खंगालना शुरू किया है। पुलिस के पास अब तक पांच खाताधारकों ने शिकायत की हैं। जिसमें सचिन, अक्षत, आकाश, मयंक पांडेय व सिद्धार्थ भदौरिया शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इलाकाई निवासी उनके एक परिचित शख्स ने कुछ समय पहले बताया था कि उसकी नौकरी बैंक में लग गई है। बैंक ने खाता खोलने का टारगेट दिया है। उसने सभी से खाता खुलवाने की बात कही थी। धीरे-धीरे कर उसने करीब डेढ़ सौ खाते खुलवाए। कुछ दिन बाद सभी से पासबुक व एटीएम कार्ड अपने पास ले लिया और दावा किया कि काम खत्म हो गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 00:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur:150 बैंक खाते खुलवाकर करोड़ों का किया हेरफेर, संदिग्ध लेनदेन पर खुला खेल, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच #CityStates #Kanpur #UpNews #BankAccount #CrimeBranch #Investigation #CrimeNews #SubahSamachar