Kanpur: बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा पंचायत राज विभाग, बीडीओ बोले- 50 सफाईकर्मियों ने चमकाया राहत शिविर
कानपुर में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण गलाथा गांव का मजरा बेरी नारी पूरी तरह से पानी में डूब गया है। इसके चलते करीब 150 परिवारों ने सरसौल ब्लॉक के पुरवामीर गांव के जंगलों में शरण ली है। बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए राजस्व विभाग और पंचायत राज विभाग ने युद्ध स्तर पर मोर्चा संभाल लिया है। एडीओ पंचायत दिनेश कुमार की देखरेख में पंचायत राज विभाग ने राहत शिविर में करीब 50 सफाई कर्मचारियों को तैनात किया है, जो देवमई और मलवा ब्लॉक से हैं। ये कर्मचारी सुबह आठ बजे से स्वच्छता कार्य में जुटे हुए हैं। राहत शिविर को पूरी तरह चमका दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 10:02 IST
Kanpur: बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटा पंचायत राज विभाग, बीडीओ बोले- 50 सफाईकर्मियों ने चमकाया राहत शिविर #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurFlood #SubahSamachar