Kanpur: पीईटी आज…उत्साह के साथ पहुंचे अभ्यर्थी, दो सत्रों में आयोजित हो रही है परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी 2025 शनिवार से पूरे प्रदेश में शुरू हुई। यह परीक्षा छह और सात सितंबर को दो पालियों में 48 जिलों में आयोजित की जा रही है। कानपुर जिले में 65 केंद्रों में 92 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से 5 बजे तक दो सत्रों में हो रही है। परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहे और अभ्यर्थियों को प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन से गुजरना पड़ा। कानपुर के एबी विद्यालय परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही अभ्यर्थी उत्साह के साथ पहुंचे। एक परीक्षार्थी अंजलि ने कहा कि तैयारी अच्छी हैअब देखते हैं पेपर कैसा आता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 11:58 IST
Kanpur: पीईटी आज…उत्साह के साथ पहुंचे अभ्यर्थी, दो सत्रों में आयोजित हो रही है परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #Upsssc #PetExam #UpssscPet2025 #SubahSamachar