Kanpur: दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर 120 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, अफसर ने किया पनकी धाम से इटावा तक निरीक्षण
कानपुर में दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर 120 से 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें दाैड़ाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रैक के दोनों तरफ सुरक्षा दीवार के साथ ही ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) की मजबूती पर काम किया जा रहा है। रेलवे ने दिल्ली से हावड़ा के बीच की दूरी 12 घंटे में तय करने का लक्ष्य रखा है। रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य ट्रैक्शन विजय प्रताप सिंह ने शनिवार को पनकी धाम से इटावा जंक्शन तक ओएचई की स्थिति देखी। शुक्रवार को उन्होंने फजलगंज स्थित विद्युत लोको शेड का जायजा लिया था। बताया कि पहले चरण में अधिकांश जगहों पर ट्रैक के दोनों ओर सुरक्षा दीवार का काम पूरा हो चुका है। अब ओएचई मजबूती के लिए सेंट्रल स्टेशन से इटावा तक का काम अंतिम चरण पर है, जबकि दादरी तक भी इसे बेहतर बनाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:09 IST
Kanpur: दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर 120 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, अफसर ने किया पनकी धाम से इटावा तक निरीक्षण #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar