Kanpur: 70 रुपये के चक्कर में अटका 70 करोड़ का काम, दीपावली में भी लांच नहीं हो पाएगी न्यू कानपुर सिटी योजना

कानपुर में बहुप्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी योजना में सीवेज पाइपलाइन और ड्रेनेज कार्य के लिए 70 करोड़ की फाइल मात्र 70 रुपये का अंतर आने की वजह से एक महीने से अटकी है। इस वजह से अभी तक इस कार्य के टेंडर जारी नहीं हो पाए हैं। अधिकारियों की लापरवाही के कारण दीपावली में भी यह योजना लांच नहीं हो पाएगी जबकि इसे बीते 15 अगस्त को लाॅन्च करने का दावा किया गया था। केडीए ने 29 साल पहले कल्याणपुर- सिंहपुर रोड और वहां से मैनावती मार्ग के पास 153 हेक्टेयर जमीन पर न्यू कानपुर सिटी योजना विकसित करने की योजना बनाई। विभिन्न वजहों से 27 साल योजना अटकी रही। अब योजना को विकसित करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि अब विकास प्राधिकरण के अधिकारी ही योजना को पलीता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: 70 रुपये के चक्कर में अटका 70 करोड़ का काम, दीपावली में भी लांच नहीं हो पाएगी न्यू कानपुर सिटी योजना #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurPolice #NewKanpurCity #Kda #SubahSamachar