Katni: बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन करने बैठे कलेक्टर, दाल पतली थी और तथा सब्जी गुणवत्ताहीन, जानें फिर क्या हुआ

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार को माधव नगर के कैरिन लाइन स्थित प्राथमिक शाला में पहुंचकर छात्रों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। मध्यान्ह भोजन में दाल पतली तथा सब्जी गुणवत्ताहीन होने के कारण उन्होंने भोजन प्रदाता समिति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें किकटनी कलेक्टर अवि प्रसाद बिना सूचना दिए निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ जमीन में बैठकर खाना खाया। भोजन प्रारंभ करने से पहले उन्होंने बच्चों से सवाल किया कि किन-किन बच्चों ने हाथ धोए हैं। जवाब नकारात्मक मिलने पर उन्होंने सभी बच्चों के हाथ धुलवाए। भोजन करने के दौरान उन्होंने पाया कि दाल पतली तथा सब्जी गुणवत्ताहीन है। कलेक्टर ने भोजन प्रदान करने वाली आदर्श धार्मिक पारमार्थिक और शैक्षणिक सेवा समिति को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। कलेक्टर के साथ भोजन करने के दौरान बच्चे उत्साहित थे। इस दौरान उन्होंने बच्चे से पढ़ाई के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 21:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Katni: बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन करने बैठे कलेक्टर, दाल पतली थी और तथा सब्जी गुणवत्ताहीन, जानें फिर क्या हुआ #CityStates #MadhyaPradesh #SubahSamachar