Katrina Kaif: क्रिसमस सेलिब्रेशन में बेबी बंप छुपा रही थीं कटरीना? तस्वीरें देख फैंस ने लगाई सवालों की झड़ी
25 दिसंबर को पूरे विश्व में क्रिसमस का त्योहार सेलिब्रेट किया गया। इस बीच बॉलीवुड कलाकारों ने भी क्रिसमस का त्योहार मनाया। वहीं, बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी में शुमार कटरीना और विक्की कौशल ने भी परिवार के साथ क्रिसमस का त्योहार सेलिब्रेट किया। क्रिसमस पार्टी में उनके साथ बॉलीवुड के कुछ खास और करीबी दोस्त शामिल हुए। कटरीना ने इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा कीं। इन तस्वीरों में कटरीना अपने परिवार के पीछे छिपती नजर आईं। इसके बाद फैंस ने सवाल पूछे कि क्या कटरीना प्रेग्नेंट हैं परिवार के साथ सेलिब्रेट किया क्रिसमस कटरीना और विक्की की शादी के बाद यह दूसरा क्रिसमस है, जो उन्होंनेसाथ में मनाया। कटरीना ने परिवार के साथ तस्वीर साझा की, जिसमें पति विक्की कौशल, उनके माता-पिताशाम कौशल और वीना कौशल, भाई सनी कौशल और बहन इसाबेल कैफ नजर आईं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने मेरी क्रिसमस लिखा। यहभी पढ़ें-Tunisha Sharma Death:तुनिशा शर्मा की मौत के बाद से सेट पर डर का माहौल! लोगों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल फैंस ने प्रग्नेंसी को लेकर पूछे सवाल अक्सर कलाकारों के फैंस उनसे जुड़ी सभी चीजों को नोटिस किया करते हैं। वहीं, कटरीना के इन तस्वीरों को साझा करने के बाद उनके फैंस अंदाजा लगा रहे है कि वह अपना बेबी बंप छिपा रही हैं। एक यूजर ने लिखा कटरीना जानबूझकर इस तरह से खड़ी हैं, जिससेउनका बेबी बंप किसी को नजर नहीं आए। दूसरे यूजर ने लिखा- कटरीना आप प्रेग्नेंट लग रही हैं। कटरीना ने दूसराफोटो क्रिसमस ट्री पर विक्की कौशल के साथ लगाया, जिसमें उनके पति पीछे से गले लगाते दिखे। इस तस्वीर में भी फैंस को कटरीना का बेबी बंप दिखाई दिया। यहभी पढ़ें-Dheeraj Dhoopar Baby Photo:धीरज धूपर ने पहली बार साझा की बेटे की तस्वीर, सेंटा के लुक में दिखे बेहद क्यूट नेहा धूपिया ने भीसाझा कीं तस्वीरें दरअसल, क्रिसमस की पार्टी में कटरीना-विक्की के साथ नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी भी शामिल थे। क्रिसमस पार्टी की तस्वीरें नेहा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थीं। इन्हें देखकर फैंस बोले कि कटरीनानेअपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश की। फोन भूत ने नहीं किया कुछ खास कमाल कटरीना हाल ही में फोन भूत फिल्म में दिखाई दी थीं। हालांकि, उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं, विक्की कौशल की फिल्म गोविंदा मेरा नाम ओटीटी पर रिलीज की गई, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर नजर आईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 10:54 IST
Katrina Kaif: क्रिसमस सेलिब्रेशन में बेबी बंप छुपा रही थीं कटरीना? तस्वीरें देख फैंस ने लगाई सवालों की झड़ी #Bollywood #National #IsKatrinaKaifPregnant #KatrinaKaifPregnancy #KatrinaKaifBabyBump #KatrinaKaifVickyKaushalPhotos #KatrinaKaifChristmasCelebrations #SubahSamachar