Kent Nectar: केंट का 'हाइड्रोजन वॉटर मेकर', ऐसा प्रोडक्ट जो पीने के पानी को बना देगा ज्यादा सेहतमंद
लाइफस्टाइल से जुड़ी दिक्कतें, खराब खानपान, बिना कसरत की असंतुलित दिनचर्या के कारण अधिकांश युवा कम उम्र में ही मोटापे, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और थायरॉइड जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। लोगों में पोषणयुक्त आहार की कमी और लगातार विषैली होती जलवायु ने शरीर में फ्री रेडिकल्स का खतरा बढ़ा दिया है। बता दें कि फ्री रेडिकल्स के चलते शरीर की कोशिकाओं को बेहद नुकसान पहुंचता है और गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। दरअसल, मौजूदा दौर में अच्छी सेहत के लिए अच्छा खानपान तो होना जरूरी है ही, साथ ही परिवार के पास एक ऐसा अतिरिक्त सुरक्षा कवच भी होना चाहिए, जो शरीर की इम्युनिटी बढ़ाए और सेहत के लिए फायदेमंद भी हो। केंट हाइड्रोजन वॉटर मेकर एक ऐसा ही प्रोडक्ट है, जिसके कमाल के फीचर आपकी फैमिली के लिए एक सुरक्षा कवच के रूप में काम करेंगे। केंट नेक्टर पूरे परिवार को ना केवल बीमारियों से बचाने में मदद करेगा, बल्कि पोषणयुक्त पानी से आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करेगा। केंट हाइड्रोजन वॉटर मेकर एक कमाल का प्रोडक्ट है। इसकी खासियत जानकार आप इसे घर लाने में देर नहीं करेंगे। केंट हाइड्रोजन वॉटर मेकर पानी में हाइड्रोजन के गुणों को बढ़ा देता है। वैज्ञानिक और स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी इस तरह के पानी के अच्छे स्वास्थ्य प्रभावों को मान्यता देते हैं। विशेष बात यह है कि 1000 से अधिक शोध, 750 से अधिक विज्ञान प्रकाशनों में दैनिक रूप से हाइड्रोजन युक्त पानी पीने को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद बताया गया है। जापान में काफी लोकप्रिय है हाइड्रोजन युक्त पानी अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर हाइड्रोजन युक्त पानी इतना खास क्यों है और इससे सेहत को क्या फायदे हो सकते हैं तो आइए इस बारे में समझते हैं। दरअसल, हाइड्रोजन युक्त पानी सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने की शक्ति प्रदान करता है। केंट नेक्टर की मदद से आप आसानी से हाइड्रोजन युक्त पानी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि जापान में फिटनेस को लेकर एक्टिव रहने वाले लोगों के बीच हाइड्रोजन युक्त पानी खूब लोकप्रिय रहा है और समय के साथ ही दुनिया के अन्य हिस्सों में भी इसकी मांग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। कैसे काम करता है केंट हाइड्रोजन वॉटर मेकर 1. इलेक्ट्रोलिसिस- आयोनाइजेशन केंट हाइड्रोजन वॉटर मेकर बेहद साइंटिफिक तरीके से काम करता है। पानी को हेल्दी बनाने की प्रक्रिया में और इसमें अतिरिक्त हाइड्रोजन गुणों को जोड़ने के लिए आरओ द्वारा शुद्ध किए गए पानी को केन्ट नेक्टर के टैंक में डाला जाता है। इसके लिए केंट नेक्टर में दो लीटर का डिटैचेबल टैंक दिया हुआ है। इलेक्ट्रोलिसिस - आयोनाइजेशन तकनीक के द्वारा बिना किसी केमिकल के हाइड्रोजन युक्त + एल्कलाइन वॉटर पानी बनाया जाता है। 2. नेगेटिव ओआरपी पानी को सेहत के लिए फायदेमंद होने के लिए इसका ऑक्सिडेशन रिडक्शन पोटेंशियल (ओआरपी) नेगेटिव होना जरूरी है। इसका मतलब है कि पानी में एंटी-ऑक्सीडाइजिंग के गुण हैं और इसमें ओआरपी वैल्यू जितनी ज्यादा नेगेटिव होगी, इसके शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करके स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की क्षमता उतनी ही ज्यादा होगी। ताजे फलों और सब्जियों में ओआरपी जहां -200 होती है, वहीं केंट नेक्टर से प्राप्त पानी की ओआरपी -850 होती है। 3. हाइड्रोजन मॉलीक्यूल दरअसल, केंट हाइड्रोजन वॉटर मेकर पानी में हाइड्रोजन मॉलीक्यूल को बढ़ाकर इसे सेहत के लिए कई गुना फायदेमंद बना देता है। हाइड्रोजन मॉलीक्यूल से युक्त पानी को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है। इसके तहत पानी में हाइड्रोजन मॉलिक्यूल्स होते हैं, जिन्हें अपने शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है। ये तत्व शरीर में हानिकारक फ्री रेडिकल्स को कम करके गंभीर बीमारियों से बचाने में मददगार हो सकते हैं। क्या हैं इसके फायदे हाइड्रोजन वॉटर मेकर पानी में अतिरिक्त एच2 मिलाकर सेहत से जुड़ी कई तरह की चिंताओं को कम करता है। यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। एजिंग को रोकने में मददगार है। pH के स्तर को बढ़ाता है। एसिडिटी को कम करता है। ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है। हाइड्रोजन युक्त पानी के एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण जीवनशैली से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 15:37 IST
Kent Nectar: केंट का 'हाइड्रोजन वॉटर मेकर', ऐसा प्रोडक्ट जो पीने के पानी को बना देगा ज्यादा सेहतमंद #HealthFitness #National #KentNectarHydrogenWaterMaker #KentNectarP #PureWater #केंटनेक्टर #केंटहाइड्रोजनवाटरमेकर #SubahSamachar