MP News: मां की कसम कहते ही खुल गया खजुराहो का जाम, ADM का वीडियो वायरल; दोषियों पर सख्त कार्रवाई का वादा

छतरपुर स्थित खजुराहो में जहरीला भोजन खाने से हुई मौतों के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। प्रशासन की ओर से घंटों समझाइश देने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं मान रहे थे। हालात तब बदले जब मौके पर पहुंचे एडीएम ने मृतकों के परिजनों के सामने 'मां की कसम' खाकर निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया। बता दें इस मामले में चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 8 से 9 लोगों का इलाज जारी है। एडीएम की यह अपील सुनते ही भीड़ धीरे-धीरे शांत होने लगी और अंततः जाम खुलवा लिया गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 'किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा' वीडियो में एडीएम परिजनों से हाथ जोड़कर यह कहते नजर आते हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण और परिजन सड़क खाली करने को राज़ी हुए। ये भी पढ़ें-MP: सागर-झांसी NH 44 पर बड़ा सड़क हादसा, BDS के चार जवानों कीमौत;कंटेनर से पुलिस वाहन की हुई थी टक्कर 'ढिलाई हुई तो वे दोबारा आंदोलन करेंगे' घटना के बाद क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि जाम खुलवाने के लिए एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को मां की कसम जैसा कदम उठाना पड़ा। वहीं, परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई में ढिलाई हुई तो वे दोबारा आंदोलन करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 08:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: मां की कसम कहते ही खुल गया खजुराहो का जाम, ADM का वीडियो वायरल; दोषियों पर सख्त कार्रवाई का वादा #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #MpNews #ChhatarpurNews #ViralVideo #HindiNews #Police #Jam #Protest #SubahSamachar