Chamba News: महिला वर्ग की 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में खुशी प्रथम

भरमौर (चंबा)। महिला वर्ग की 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में खुशी ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय, शबनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, पुरुष वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में सूरज ने प्रथम, कार्तिक ने द्वितीय और नितिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय महाविद्यालय भरमौर में चल रही दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। दूसरे दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद की फाइनल प्रतियोगिताएं हुईं।समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत पाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने कहा खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, मेहनत और टीम भावना को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक स्वरूप कुमार ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का ब्योरा प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के संयोजक विवेक कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर, एनएसएस इकाई के विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र सिंह, नरेश कुमार, विवेक कुमार, विशाल अहीर, डॉ. अरविंद सहित अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 22:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: महिला वर्ग की 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में खुशी प्रथम #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar