Kidney Detox: क्या आपके गुर्दे में भी जमा हो गई है गंदगी? इन नेचुरल उपायों से किडनी को करें डिटॉक्स
How to Clean Kidneys Naturally:हमारी किडनी शरीर से दिन-रात खून को छानने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करती है। मगर आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर गुजरते दिन के साथ प्रोसेस्ड फूड का कंजंप्शन भी बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा प्रदूषण भी किडनी को प्रभावित करने का एक बड़ा कारण है। बहुत से लोगों को अत्यधिक नमक और कम पानी पीने की आदत होती है, जो किडनी के काम का बोझ और बढ़ा देता है, ऐसे में उसमें गंदगी जमा होने लगती है। जब किडनी सही ढंग से फिल्टर नहीं कर पाती, तो शरीर में क्रिएटिनिन और यूरिया जैसे हानिकारक तत्वों का लेवल बढ़ जाता है, जो आगे चलकर किडनी स्टोन या किडनी फेलियर का कारण बन जाता है। अक्सर हम गाड़ी की सर्विसिंग तो समय पर कराते हैं, लेकिन शरीर के इस सबसे महत्वपूर्ण फिल्टर को भूल जाते हैं। अगर आपको दिनभर थकान के साथ टखनों में सूजन रहती है या यूरिन के रंग में बदलाव दिख रहा है, तो समझ लीजिए कि आपको किडनी को 'डिटॉक्स' करने की जरूरत है। कुछ आसान और नेचुरल उपायों को अपनाकर आप घर बैठे ही अपनी किडनी को डिटॉक्स कर सकते हैं और इसे गंभीर बीमारियों से बचा सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 13:53 IST
Kidney Detox: क्या आपके गुर्दे में भी जमा हो गई है गंदगी? इन नेचुरल उपायों से किडनी को करें डिटॉक्स #HealthFitness #National #KidneyDetoxAtHome #SymptomsOfKidneyDisease #HowToCleanKidneysNaturally #KidneyStonePrevention #BenefitsOfLemonWaterForKidneys #RenalHealthTips #CreatinineLevelReduction #DetoxDrinksForKidneys #SubahSamachar
