Kl Saigal: भारतीय सिनेमा के 'तानसेन' थे सहगल, जिंदगी से लेकर मौत तक 'जब दिल ही टूट गया' से रहा गहरा नाता
जब दिल ही टूट गया तो जी कर क्या करेंगेयह गाना अक्सर दर्द भरे आशिकों के मुंह से सुनाई देता है। इस गाने को आज से 72 साल पहले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले 'तानसेन' और सुपरस्टार कहे जाने वाले के एल सहगल ने गाया था। कुंदन लाल सहगल का नाम हिंदी फिल्मों में एक बेमिसाल गायक के रूप में विख्यात हैं, लेकिन देवदास (1936) जैसी चंद फिल्मों में उम्दा अभिनय के कारण उनके प्रशंसक उन्हें हिंदी सिने जगत का पहला सुपरस्टार मानते हैं। आज के दिन के एल सहगल का निधन हो गया था। तो चलिए जानते हैं हिंदी सिने जगत के पहला सुपरस्टार की कुछ खास बातें-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 17:47 IST
Kl Saigal: भारतीय सिनेमा के 'तानसेन' थे सहगल, जिंदगी से लेकर मौत तक 'जब दिल ही टूट गया' से रहा गहरा नाता #Bollywood #National #KlSaigal #KlSaigalDeathAnniversary #KlSaigalSongs #KlSaigalDeathReason #KlSaigalDevdas #JabDilHiTootGaya #JabDilHiTootGayaKaraoke #SubahSamachar