शादी करने से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट को गौर से देखें
आप चाहें लव मैरेज करने जा रहे हों या अरेंज, शादी से पहले पार्टनर के बारे में कुछ बातें पहले ही जान लेनी चाहिये। दो चीजें जो आपके शादी को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं वह है पार्टनर का व्यक्तित्व और उनकी सेहत। भले ही आपको अपने भावी जीवनसाथी के बारे में वो सारी बातें पता ना हों जो आप जानना चाहते हों, लेकिन एक तरीका है जिसके जरिये आप उनसे बिना सवाल किये उनके बारे में काफी कुछ पता लगा सकते हैं। कहा जाता है कि जो बातें व्यक्ति की आंखों से, व्यहार से और बात-चीत से नहीं जानी जा सकतीं, वह उसकी नाभि देखकर जान सकते हैं। आमतौर पर इसे खूबसूरती से जोड़कर देखा जाता है। यह शरीर का अहम एनर्जी प्वॉइंट (चक्र) है। यह हमारे व्यक्तित्व और सेहत के बारे में बहुत कुछ बयां करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2017, 10:00 IST
शादी करने से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट को गौर से देखें #BellyButton #Naval #Fitness #Personality #SubahSamachar