Korba: बुढ़ापे में ऐसा क्या हुआ कि दे दी जान, पत्नी की मौत के बाद हो गया था आदतन शराबी
कोरबा में एकाकी जीवन जी रहे करतला के 52 वर्षीय बृजलाल की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। एकाएक की तबीयत बिगड़ने के बाद गांव के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर परीक्षण करने के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। ग्रामीण ने बताया कि मृतक आदतन शराबी था । इस आधार पर कहा जा सकता है कि ज्यादा शराब पीने से उसकी मौत हुई होगी। करतला के 52 वर्षीय बृजलाल खेती किसानी का काम करता था इसके बच्चे नही थे निसंतान था कुछ साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गयी थी उसके बाद से परेशान रहा करता था शराब का भी आदी हो चुका था मंगलवार की दोपहर बृजलाल अपने भतीजे संत राम के बाड़ी में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था जब परिजनों की नजर पड़ी तब उसे करतला उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए जिला मेडिकल कॉलेज से रेफर कर दिया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक बृजलाल उसके पति से संतराम के साथ रहता था और शराब के नशे में हो कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था जिस के इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कार्यवाही चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 22:41 IST
Korba: बुढ़ापे में ऐसा क्या हुआ कि दे दी जान, पत्नी की मौत के बाद हो गया था आदतन शराबी #CityStates #Korba #Chhattisgarh #KorbaNews #KorbaNewsToday #KorbaPolice #SubahSamachar