Laal Rang 2: रणदीप हुड्डा की 'लाल रंग 2' का हुआ एलान, जल्द शुरू होगी शूटिंग, पोस्टर में खून से लथपथ दिखे एक्टर

इस चकाचौंध भरी दुनिया में अपने अभिनय के दम पर पहचान बनाने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में रणदीप हुड्डा का नाम भी शामिल है। रणदीप एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपने हर किरदार में कुछ इस तरह ढल जाते हैं कि उन्हें स्क्रीन पर देखने वाले लोग यह भूल जाते हैं कि वह सिर्फ एक फिल्म देख रहे हैं। अपने अभिनय का यही जादू चलाने के लिए रणदीप हुड्डा एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रणदीप हुड्डा ने आज अपनी एक नई फिल्म का एलान कर दिया है, जिसमें वह अपनी एक पुरानी भूमिका को फिर से पर्दे पर निभाने जा रहे हैं। कैसे चलिए जानते हैं दरअसल, रणदीप हुड्डा ने आज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए उसका एलान किया है। यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'लाल रंग' का सीक्वल 'लाल रंग 2' है। सैयद अहमद अफजल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणदीप हुड्डा एक बार फिर शंकर के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रहे हैं। रणदीप हुड्डा ने 'लाल रंग 2' का पोस्टर साझा करके इसका एलान किया और इसके साथ ही एक ऐसा कैप्शन लिखा जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। अभिनेता ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ये लो!! हवा मै प्रणाम।' Shubra Aiyappa:साउथ अभिनेत्री शुभ्रा अयप्पा ने गुपचुप रचाई शादी, बॉयफ्रेंड विशाल संग पुश्तैनी घर में लिए फेरे View this post on Instagram A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) रणदीप हुड्डा के आस-पास इस पोस्टर में खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता की लाल आंखें फिल्म के नाम से मेल खा रही हैं और सबको इस सीक्वल के लिए उत्साहित भी कर रही हैं। पोस्ट साझा करने के साथ ही रणदीप ने 'लाल रंग 2' की शूटिंग के बारे में भी लोगों को बड़ा अपडेट दिया है। रणदीप के अनुसार फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। ऐसे में लोगों का उत्साह और बढ़ गया है। आपको बता दें रणदीप फिल्म में अभिनय करने के साथ ही इसका निर्माण भी करेंगे। सभी रणदीप इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो 'लाल रंग' ने हरियाणा में ब्लड बैंक से खून चोरी होनी की कहानी को दर्शाया था। अब देखना यह होगा कि इसके दूसरा पार्ट में मेकर्स क्या नया कर पाते हैं। Bollywood Vs South:इस साल होगा जबरदस्त धमाल! बॉलीवुड स्टार्स के साथ जमेगी साउथ के इन सितारों की जोड़ी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 17:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Laal Rang 2: रणदीप हुड्डा की 'लाल रंग 2' का हुआ एलान, जल्द शुरू होगी शूटिंग, पोस्टर में खून से लथपथ दिखे एक्टर #Bollywood #National #LaalRang2 #RandeepHooda #SubahSamachar