Lakhimpur Kheri: ज्वैलरी शॉप से नकाबपोश दो महिलाओं ने उड़ाए सोने के गहने, जांच में जुटी पुलिस
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरनापुरम गढ़ी रोड स्थित एक जवैलरी दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची दो नकाबपोश महिलाओं ने चांदी की एक अंगूठी खरीदी, जिसके बाद पायल जोड़ने के लिए देकर दोनों महिलाओं ने दुकान से सोने के जेवर से भरा डिब्बा पार कर दिया, जिसमें करीब 16 ग्राम सोना था। मोहल्ला सरनापुरम गढ़ी रोड निवासी श्याम जी रस्तोगी ने बताया कि जनता मॉंटेसरी स्कूल के पास सोने-चांदी की दुकान है, जिस पर शनिवार की शाम करीब 4.45 बजे दो महिलाएं आईं। उन्होंने नकाब पहन रखा था। दोनों महिलाओं ने चांदी व सोने के कई जेवर देखे। एक चांदी की अंगूठी खरीद ली। फिर अपनी एक जोड़ी पुरानी पायल काटने व जोड़ने के लिए दी। दुकान स्वामी पायल को काटने व जोड़ने लगा। इसी बीच महिलाओं ने गद्दी पर रखा सोने के जेवर से भरा डिब्बा चुरा लिया। फिर नकाबपोश महिलाओं ने कहा पायल जोड़कर रखो, तब तक मेला मैदान से सब्जी खरीद लें। वापसी में पायल ले जाएंगे। इसके बाद दोनों महिलाएं वापस नहीं आईं। इससे अनहोनी की आशंका होने पर उसने जब दुकान का सामान चेक किया, तो सोने के जेवर से भरा डिब्बा गायब था। उसने दोनों महिलाओं की आसपास तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। व्यापारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि डिब्बे में सोने के जेवरों का वजन करीब 16 ग्राम था। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 21:54 IST
Lakhimpur Kheri: ज्वैलरी शॉप से नकाबपोश दो महिलाओं ने उड़ाए सोने के गहने, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #LakhimpurKheri #TwoMaskedWomen #SubahSamachar