Kurukshetra: फर्नीचर वर्कशॉप और लकड़ी के गोदाम में भीषण आग से लाखों का नुकसान, गाय जिंदा जली

झांसा रोड पर बुधवार अल सुबह चार बजे के करीब श्री कृष्णा फर्नीचर वर्कशॉप और लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और वर्कशॉप व गोदाम में रखी लकड़ी, मशीनें और तैयार फर्नीचर को जलाकर राख कर दिया। हादसे में गोदाम में बंधी एक गाय की जलने से मौत हो गई, जबकि एक मोटरसाइकिल भी आग की भेंट चढ़ गई। पड़ोसियों ने आग की सूचना दुकानदार जनार्दन को दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra: फर्नीचर वर्कशॉप और लकड़ी के गोदाम में भीषण आग से लाखों का नुकसान, गाय जिंदा जली #CityStates #Kurukshetra #Haryana #SubahSamachar